पटना, 13 मई (हि.स.) : कोरोना का कहर अब बिहार सरकार के दफ्तरों पर भी पड़ने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गृह विभाग के कार्यालय के बाद अब बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय को भी सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि पटेल भवन में स्थित डीजीपी कार्यालय समेत सभी ऑफिस को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ अब आपदा प्रबंधन विभाग का दफ्तर ही खुला रहेगा. इस भवन में अवस्थित अन्य सभी दफ्तरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसलिए तीन दिनों को कार्यालय को सील कर दिया गया है.
सरदार पटेल भवन स्थिति गृह विभाग के सभी कार्यालय 13 मई से 15 मई तक बंद रहेंगे. अब 18 मई से सरदार पटेल भवन में गृह विभाग के सभी कार्यालयों में पूर्ववत सभी कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के एक सहायक के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण और उस सहायक के साथ गृह विभाग के अन्य कर्मियों के संपर्क में रहने से गृह विभाग में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है. इस संभावना की रोकथाम के लिए सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. सैनिटाइज के लिए ऑफिस को तीन दिन तक बंद किया जा रहा है. बता दें कि कल ही नालंदा में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिसके बाद हड़कंप मच गया है. उनके घर से लेकर ऑफिस तक के स्टाफ का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.