टोयोटा के लाभ में 80% की गिरावट की आशंका
नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.) टोयोटा मोटर ने मंगलवार को कहा कि 80% की गिरावट के साथ 9 साल में उसे सबसे कम लाभ की उम्मीद है। कोरोनावायरसमहामारी के प्रभाव से वाहनों की वैश्विक मांग में भारी गिरावट आई है।
दुनिया के सबसे लाभदायक वाहन निर्माताओं में से एक टोयोटा को इस साल कोरोनावायरस के कारण वैश्विक वाहन बिक्री में 1.5 खरब येन ( 13.95 अरब डॉलर)की गिरावट आने की उम्मीद है फिर भी टोयोटा साल में मार्च तक 500 अरब येन के परिचालन लाभ को प्राप्त करने की उम्मीद करता है।
टोयोटा के अध्यक्ष अकीयो टोयोदा ने एक लाइव मीडिया संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” कोरोनोवायरस ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट की तुलना में हमें एक बड़ाझटका दिया है।”
टोयोटा ने इस साल 8.9 मिलियन वाहनों की वैश्विक बिक्री की भविष्यवाणी की है जो पिछले नौ साल में सबसे कम है। पिछले वर्ष टोयोटा ने 10.46 मिलियन वाहनों की बिक्री की थी। टोयोटा को 2019 के बिक्री के स्तर पर अगले साल पहुंचने की उम्मीद है।