फिल्म ‘जंजीर’ के 47 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने प्राण के साथ शेयर की तस्वीर

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘जंजीर’ के आज 47 साल पूरे हो गए है। यह फिल्म आज ही के दिन यानी 11 मई, 1973 को रिलीज हुई थी। प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जया भादुड़ी और दिवंगत अभिनेता प्राण भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के 47 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अमिताभ के साथ  दिवंगत अभिनेता प्राण भी नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-‘जंजीर के 47 साल पूरे!’
एक्शन ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पुलिस की भूमिका में थे। इस फिल्म ने अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में पहचान दिलाई। फिल्म ‘जंजीर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। प्रकाश मेहरा ने ‘जंजीर’ का निर्माण और निर्देशन किया था। फिल्म में प्राण ने शेरखान का किरदार निभाया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया  और प्राण के अलावा  ओम प्रकाश, इफ्तेकार, सत्येंद्र कपूर, बिंदू और केष्टो मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में अजीत विलेन के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर अमिताभ और जया की दोस्ती प्यार में बदली थी और दोनों ने फिल्म की सफलता के बाद परिवार की सहमती से शादी कर ली थी। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही फिल्म जगत के सफल कलाकार हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *