कोरोना का वार: दो दिन में सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत

0

सीआईएसएफ के 35 और बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए



नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। अर्धसैनिक या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पर कोरोना का वार तेज होता जा रहा है।दो दिन के भीतर सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत हो चुकी है और अब तक 35 जवान संक्रमित हो चुके हैं।  इसी तरह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों को यह जानलेवा वायरस लील चुका है और अब तक बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा इकाई में सहायक उप निरीक्षक रैंक के पद पर तैनात थे।मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की गुरुवार को मौत हो गई थी। इस तरह  सीआईएसएफ और बीएसएफ के दो-दो कर्मियों तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कर्मी की मौत हो चुकी है।
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के दस और एयरपोर्ट पर तैनात एक जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब तक सीआईएसएफ के 14 संक्रमित जवानों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संक्रमित जवानों के संपर्क में आए लोगों को एकान्तवास में भेजा जा रहा है। राजधानी में पिछले सप्ताह दिल्ली मेट्रो में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था जबकि एयरपोर्ट पर तैनात दो जवान पहले ही संक्रमित थे। उनका झज्जर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों में लक्षण दिखने के बाद उनका कोविड टेस्ट करवाया गया। मेट्रो में तैनात दस व एयरपोर्ट पर तैनात एक जवान का टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में आए जवानों के साथ-साथ अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें एकान्तवास में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि अब तक सीआईएसएफ के कुल 35 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। सभी जवान दिल्ली के अलावा मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई पोर्ट, कोलकाता, ग्रेटर नोएडा व नोएडा में तैनात हैं।
इसी तरह बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दिल्ली से 6 और त्रिपुरा से 24 जवान शामिल हैं। इन सबका इलाज एस्म, झज्जर और अगरतला में जीबी पंत अस्पताल में चल रहा है। बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना से मौत होने पर गुरुवार को ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *