वायुसेना का मिग-29 प्लेन क्रैश, कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश

0

चंडीगढ़, 08 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शुक्रवार की सुबह वायुसेना का मिग-29 प्लेन क्रैश हो गया। गनीमन यह रही कि दोनों पायलट पैराशूट की मदद से नीचे उतर गए। फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। विमान का मलबा दूर-दूर तक खेतों में बिखर गया। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है।
यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और इसके आस-पास पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस हैं।आमतौर पर यहां ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का संचालन होता रहता है। वायुसेना के मिग-29 ने जालंधर के निकट आदमपुर एयरबेस से करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी। कुछ समय बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया। करीब 10.45 बजे लोगों को आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। यह विमान नवांशहर के गांव चुहड़पुर के खेतों में जा गिरा। लोग खेत की ओर भागे तो देखा कि खेत में गिरे विमान में विस्फोट हो रहा है और इसी कारण खेत में आग भी लग गई। आग लगने से विमान का मलबा आसपास के खेतों में बिखर गया। खेतों में गेहूं की कटाई का काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई।
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट एम.के. पांडेट और को-पायलट पैराशूट की मदद से उतर गए क्योंकि वह विमान को नियंत्रित करने में असमर्थ था। पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर नवांशहर के एसडीएम तथा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन ने आदमपुर हवाई अड्डा प्रबंधन को सूचना दी।
संभावना है कि ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आने की वजह से प्लेन क्रैश हुआ है, इसलिए वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *