पंजाब के पूर्व डीजीपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
चंडीगढ़, 07 मई (हि.स.)। पंजाब के डीजीपी सुमेध सैनी के खिलाफ मोहाली पुलिस ने अपहरण और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पूर्व डीजीपी के विरुद्ध यह मामला करीब 29 साल पुराने केस में दर्ज किया गया है। उस समय वह चंडीगढ़ के एसएसपी थे। आईएएस दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी को अगवा करने के आरोप में पूर्व डीजीपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी सैनी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था।
मुलतानी को कथित तौर पर दो अधिकारियों ने चंडीगढ़ में सैनी पर हुए आतंकी हमले के बाद उठाया था। जिसका आजतक कोई सुराग नहीं मिला है। इस आतंकी हमले में सैनी के चार सुरक्षा कर्मी मारे गए थे। मुल्तानी के अपहरण की शिकायत उसके भाई ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सैनी के खिलाफ धारा 364, 201, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।