नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह करने वाले आरोग्य ऐप की सुविधाएं अब गैर स्मार्ट फोन यूजर्स और लैंड लाइन यूजर्स भी उठा सकेंगे। आरोग्य ऐप में अब आरोग्य सेतु इंटरैक्टिव वाइस रिस्पोंस सिस्टम को बहाल कर दिया गया है। इसके माध्यम से ऐप पर पंजीकृत मोबाइल नंबर और लैंड लाइन नंबर के यूजर्स को भी कोरोना के खतरों के बारे में आगाह किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को 1921 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। आरोग्य ऐप की टीम मिस्ड कॉल का जवाब देगी और यूजर्स से स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां प्राप्त करेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस सुविधा के तहत यूजर्स से पूछे गए सवालों व उनके जवाब को आरोग्य ऐप से जोड़ा जाएगा। ऐप यूजर्स को जवाबों के आंकलन कर कोरोना के खतरे से संबंधित एसएमएस भेजेगी। बता दें कि देश भर में आरोग्य सेतु ऐप को करीब 9 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। यह ऐप लोगों को कोरोना के खतरों से आगाह करता है। ऐप कोरोना संक्रमित लोगों के करीब आने से अलर्ट भी भेजता है।