प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना से अभी तक 33 करोड़ गरीबों को लाभ: वित्‍त मंत्रालय

0

नई दिल्‍ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए शुरू की योजना से अभी तक 33 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर के गुरुवार को यह जानकारी दी है। वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतगर्त 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।

वित्‍त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के खाते में 10,025 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं, जबकि करीब 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्‍यांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में दिए गए हैं।

मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि इसके अलावा पीएम-किसान योजना की पहली किस्त के अंतगर्त 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं, ईपीएफ योगदान के रूप में 68,775 प्रतिष्ठानों में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे 10.6 लाख कर्मचारियों को फायदा मिला है।

उल्‍लेखनीय है कि सरकार लॉकडाउन की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे देश के गरीब लोगों के खाते में पैसे भेज रही है। जनधन खातों में जमा राशि में अप्रैल के पहले हफ्ते में अचानक बढोत्तरी देखने को मिली है। केंद्र सरकार द्वारा महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने की वजह से इन खातों में जमा रकम में यह बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 8 अप्रैल को 38.12 करोड़ जनधन खातों में 1,27,748.43 करोड़ रुपये जमा थे। वहीं, 1 अप्रैल, 2020 को यह आंकड़ा 1,19,680.86 करोड़ रुपये का था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *