मध्य प्रदेश: मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, नरोत्तम मिश्रा को मिला गृह और स्वास्थ्य विभाग
भोपाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के बीच आवश्यक विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम शिवराज ने इस वक्त चल रही कोरोना (कोविड-19) संक्रमण से जंग के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा को गृह विभाग के साथ ही स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है ।
इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से साथ में कार्य कर रहे साथी कमल पटेल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी है। इसी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके तुलसी सिलावट को जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरे इनके साथी गोविंद राजपूत को इस वक्त के अति महत्व के विभाग सहकारिता एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का कार्य सौंपा है। इसके अतिरिक्त मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण मंत्री बनाया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी जो विभागों का बंटवारा किया है, वह कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जल्द ही मंत्रिमण्डल का विस्तार होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार को राजभवन में पांंच मंत्रियों डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और सुश्री मीना सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।