जदयू विधायक ने लगाया कोरोना आपदा राहत में कमीशनखोरी और घोटाले का आरोप 

0

बेगूसराय, 14 अप्रैल (हि.स.)। जन समस्या तथा जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान को लेकर हमेशा तत्पर तथा चर्चा में रहने वाले बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कोरोना राहत के नाम पर लूट-खसोट मचाए जाने को लेकर अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली है। मंंगलवार को उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी सेे लोगों को बचाने तथा राहत दिलाने के लिए पैसे दे रही है, लेकिन इसमें भी कमीशनखोरी की जा रही है। बेगूसराय के अधिकारियों द्वारा राज्य और केंद्र के पैसों की बंदरबांट की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे जिला से शिकायत आ रही है कि सैनिटाइजिंंग नहीं हो रही है। जबकि इसके लिए पर्याप्त फंड भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज को दे दिये गये हैं। इस महामारी में हमारे समाज में अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने के लिए भारत सरकार खाद्यान्न आपूर्ति करने जा रही है। भारत सरकार ने घोषणा की है कि पहले से मिलने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त तीन महीना तक प्रत्येक यूनिट पांच किलो चावल मुफ्त में दिये जाएंगे। यह प्रक्रिया कुछ जगह शुरू भी कर दी गई है, लेकिन बेगूसराय जिला में सरकार द्वारा दिए जानेे वाले चावल का घोटाला करने की साजिश चल रही है। जो भी पदाधिकारी और डीलर गरीबों का हक बेचकर अपने बच्चों पर खर्च करेंगे, वह पैसा बाल बच्चे एवं परिवार के लिए कफन का काम करेगा। इसलिए ईमानदारी से सही वजन पर गरीबों को खाद्य सामग्री यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *