जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भरने के लिए 30 का अतिरिक्‍त समय : इरडा

0

नई दिल्‍ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। लॉकडाउन के बीच जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का और वक्‍त दे दिया है। इरडा ने रविवार को ये जानकारी दी। बीमा नियामक के अनुसार ऐसे जीवन बीमा पॉलिसीधारक जिनके नवीकरण की तारीख मार्च और अप्रैल में पड़ती है, उन्हें प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

इरडा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों और थर्ड पार्टी (तीसरा पक्ष) मोटर बीमा के नवीकरण प्रीमियम का भुगतान के लिए पहले ही अतिरिक्त वक्‍त दे चुका है। दरअसल जीवन बीमा कंपनियों और जीवन बीमा परिषद ने भी बीमा नियामक से प्रीमियम के भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी,जिसके बाद नियामक ने निर्देश जारी कर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है।

इसी बीच इरडा ने नियामकीय रिटर्न भरने के लिए बीमा कंपनियों को कुछ ज्‍यादा समय दिया है। साथ ही मासिक रिटर्न भरने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त वक्‍त दिया गया है। वहीं, तिमाही, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक रिटर्न भरने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों को 30 दिन का अतिरिक्त वक्‍त मिलेगा।

उल्‍लेखनीय है कि बीमा‍नियामक ने पिछले हफ्ते कहा था कि 25 मार्च से 14 अप्रैल, 2020 के बीच नवीकरण के लिए देय थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस व हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान 21 अप्रैल, 2020 तक किया जा सकता है। इस तरह की पॉलिसी के नवीकरण के लिए देय तिथि से रिस्क कवरेज का फायदा मिलता रहेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *