कन्नौज, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपक जलाकर रोशनी करने की अपील ने कुम्हारों के चेहरे पर खुशी की लहर ला दी है। कुम्हारों का मानना है कि प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद दीपकों की बिक्री बढ़ेगी और उनकी और लॉक डाउन से ठप हुई आमदनी पर पड़ा असर भी दूर हो जाएगाी। यह उम्मीद उनके जीवन में नई रोशनी लेकर आई है।
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांच अप्रैल की रात 9:00 बजे जनता से 9 मिनट के लिए घरों की सभी बिजली बंद कर दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी से घर के दरवाजे और बालकनी पर खड़े होकर रोशनी करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील ने कुम्हारों के चेहरे पर खुशी ला दी और लॉक डाउन के बीच दीपकों की बिक्री होने से बंद हुई आमदनी होने की उम्मीदें जगा दी। इस उम्मीद के साथ जनपद कन्नौज में कुम्हारों का पूरा परिवार दीपक बनाने में जुट गएं।
कुम्हार जयचंद की माने तो लॉक डाउन के चलते नवरात्रि में उनकी बिक्री बिल्कुल भी नहीं हो पाई थी। जिसकी वजह से काफी निराशा थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील ने हमारे मायूस चेहरों पर खुशी का एहसास करा दिया। उनकी यह अपील हमें बहुत अच्छी लगी, क्योंकि इससे हमारी बंद आमदनी होने के आसार बढ़ गए हैं।
रविवार को इसका असर भी देखने को जिले में देखने को मिला। लॉक डाउन के बीच कुछ ग्राहक भी घरों से निकलकर कुम्हारों के घर दीपक खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। उनका कहना है देश के प्रधानमंत्री ने दीपक जलाने की अपील की है जिसका हम लोग पालन करेंगे और पूरा परिवार दीपक जलाकर रोशनी करेगा। लोगों का कहना है कि देश में आए कोरोना वायरस की लड़ाई पर हम लोग विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे।