टॉम मूडी ने जडेजा को चुना भारत का सबसे बेहतरीन फील्डर, गिल को चुना श्रेष्ठ युवा खिलाड़ी

0

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है, जिसके चलते सभी जगह लॉकडाउन की स्थिति है। आम जनता के साथ-साथ सभी खिलाड़ी और बड़ी हस्तियां भी अपने अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं। इसी महामारी के चलते खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं और लोगों को लगातार जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर टॉम मूडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों को सवाल पूछने का मौका दिया। इसी दौरान एक प्रशंसक ने मूडी से पूछा कि भारतीय टीम में उनका पसंदीदा फील्डर कौन है? जवाब देते हुए मूडी ने रविंद्र जडेजा का नाम लिया।
इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकता कि जडेजा दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं, उन्होंने कई बार अपनी फील्डिंग के दम पर भारत को शानदार मैच जिताए हैं। मूडी से और भी लोगों ने सवाल पूछे, जिनमें एक सवाल यह था कि आईपीएल के कोचिंग दिनों में आपको भारत का सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी कौन लगा? मूडी ने जवाब में शुभमन गिल को भारत का सबसे बेहतरीन युवा बताया। वहीं, मूडी से भारत के अबतक के सबसे बेहतरीन स्पिनर का नाम पूछा गया तो उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले का नाम जवाब में दिया।
कोरोना वायरस के चलते दुनिया थम सी गई है। दुनियाभर में इससे 50000 से ज्यादा लोग मौत के शिकार हो चुके हैं और 11 लाख से ज्यादा अभी भी इससे संक्रमित हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *