कोरोना : महाराष्ट्र के चार शहर पूरी तरह बंद, लोकल ट्रेन व बेस्ट बस सेवा रहेगी चालू

0

राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हुई



मुंबई, 20 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवड और नागपुर शहरों में सब कुछ बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोकल ट्रेन व बेस्ट बसों की सेवा पूर्ववत चालू रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की छूट दी है। यह निर्णय शुक्रवार की रात 12 बजे से लागू किया जाएगा। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने विशेष बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे।  महाराष्ट्र को कारोना के थर्ड स्टेज तक जाने से बचाने के लिए यह बंद 31 मार्च तक जारी रहेगा, इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में कोरोना पीडि़तों की  संख्या 52 हो गई। इनमें मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड के एक-एक मरीज शामिल हैं, जो पूर्व में विदेश यात्रा कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इलाज करा रहे लगभग पांच लोगों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *