​भारत-अमेरिका के बीच 3 ​अरब डॉलर ​का हुआ रक्षा सौदा​​

0

नई ​दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)​। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को रक्षा सुरक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी सहयोग और व्यापार संबंध निवेश के प्रमुख क्षेत्रों पर व्यापक वार्ता की। इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका का साझा बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर के एक बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमें रोम्यो हेलीकॉप्टर भी शामिल है।
ट्रम्प ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तीन अरब डॉलर से ज्यादा के डिफेंस डील से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। ट्रम्प ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में सोमवार को ही इस डील का ऐलान कर दिया था। ट्रम्प ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से भी कहा था कि मैं भारत को सबसे बेहतरीन सैन्य उपकरण उपलब्ध कराना चाहता हूं। उन्होंने बताया था कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किए जाएंगे। ट्रम्प ने कहा था कि हम अब तक के श्रेष्ठ उपकरण बनाते हैं, जिसमें विमान, मिसाइलें, रॉकेट और पोत हैं। हम सबसे खतरनाक और सबसे अच्छा हथियार बनाते हैं और उसके लिए भारत से डील हुई है। इस डील के तहत अमेरिका भारत को स्टेट ऑफ आर्ट मिलिट्री हेलीकॉप्टर की बिक्री करेगा। इसके अलावा भारत को अमेरिकी ड्रोन, मिसाइल सिस्टम समेत अन्य सैन्य उपकरण की भी आपूर्ति की जाएगी।
इन सबके बीच ट्रम्प ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकवाद पर लगाम लगाने की जरूरत है। साझा बयान में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि आज हमने अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर सहित दुनिया में बेहतरीन उन्नत अमेरिकी सैन्य उपकरणों के तीन अरब डॉलर से अधिक की खरीद के लिए भारत के साथ समझौता कर अपने रक्षा सहयोग का विस्तार किया। ये हमारी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएंगे।
इस डील के तहत अमेरिका भारत को 24 एमएच-60आर हेलीकॉप्टर देगा, जिसका इस्तेमाल भारतीय नौसेना करेगी। इसके अला​​वा भारतीय वायुसेना के लिए 6 एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर भी खरीदे जाएंगे। एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर वाली डील 2.6 अरब डॉलर की ​,है जबकि 6 अपाचे हेलीकॉप्टर वाली डील 80​ करोड़ डॉलर की ​हुई है​। ​इन सौदों पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) ​19 फरवरी को मुहर लगा चुकी है। ​​डील को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश के बीच डिफेंस को-ऑपरेशन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को इस डील पर दस्तखत किए गए। ​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *