नमस्ते ट्रम्प : 22 किमी लंबा रोड शो हो सकता है 8 किमी छोटा!

0

अहमदाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प यदि आश्रम नहीं जाते हैं तो 22 किमी लंबा रोड शो छोटा कर आठ किमी किया जा सकता है। लेकिन निर्धारित कार्यक्रम में परिवर्तन किया जाता है तो अधिकारियों को आशंका है कि इससे विघटन हो सकता है। फिलहाल, ट्रम्प को बधाई देने के लिए डेढ़ मिलियन लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर महानगर पालिका तैयारियों में लगा है। कहा जा रहा है कि इंदिरा ब्रिज से भाट सर्कल के रास्ते इन कार्यक्रमों के संचालन के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।

बताया गया है कि 24 फरवरी को नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम और रोड शो के चलते इंदिरा ब्रिज से भाट सर्कल की सड़क बंद रहेगी। डफनाला से हवाई अड्डा सर्किल, नोबल चाय से इंडीब्रिज सर्किल तक एयरपोर्ट सर्किल,अपोलो सर्किल से कोटेश्वर तक चार मार्ग, देवरिश फ्लैट से लेकर शरण स्टेशन, आसाराम आश्रम तक चार सड़कें हैं। कोटेश्वर चाय से सोमनाथ फार्म तक ग्रेस रेजीडेंसी के लिए सड़क, न्यू सीजी रोड सर्किल सेसंगाथ मॉल से मोटेरा स्टेडियम तक और जनपथ चाय से मोटेरा स्टेडियम तक, एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक 55 गाड़ियाें के काफिले का पूर्वाभ्यास किया गया।

वन विभाग द्वारा बंदर पकड़ने का काम चल रहा है। हवाई अड्डे पर अब तक 60 से अधिक बंदरों को पकड़ लिया गया है। स्टेडियम के गेट नंबर-1 पर भी बंदर हैं। इन बंदरों को पकड़ना भी वन विभाग के लिए एक चुनौती है। फिलहाल, ट्रम्प दोपहर 12 बजे के करीब हवाई अड्डा पहुंचेंगे और दोपहर बाद करीब चार बजे आगरा प्रस्थान करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *