मयंक अग्रवाल ने की 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

0

वेलिंग्टन, 21 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस मैच में 84 गेंदों पर 34 रन बनाए। इसी के साथ मयंक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मयंक भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिसने न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मैच में एक सत्र से ज्यादा बल्लेबाजी की है।

पहली बार यह कारनामा साल 1990 में मनोज प्रभाकर ने किया था। 30 साल पहले मनोज प्रभाकर ने नेपियर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पारी की शुरुआत करते हुए 268 गेंदों में 95 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 1 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ हुआ। इस मैच का पहले और पांचवें दिन का खेल बारिश में धुल गया था। गौरतलब है कि पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं और अंजिक्य रहाणे (38) और रिषभ पंत (10) नाबाद लौटे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *