वेलिंग्टन, 21 फरवरी (हि.स.)।भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ टेलर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टेलर ने वर्ष 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
इसके अलावा टेलर न्यूजीलैंड की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए। वे इसी के साथ स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मैक्कुलम और डेनियल विटोरी के क्लब में शामिल हैं।
टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट और एकदिनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके नाम न्यूजीलैंड की तरफ से एकदिनी में सबसे अधिक शतक दर्ज हैं।
टेलर ने 99 टेस्ट मैचों में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने 231 एकदिवसीय मुकाबले में 8570 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, टी-20 के 100 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 1909 रन बनाए हैं।