विलियमसन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से सहमत, अंक प्रणाली पर जताया एतराज
वेलिंग्टन, 20 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से तो सहमत हैं, लेकिन इसके अंक प्रणाली पर उन्हें एतराज है।
बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में श्रृंखला कितने भी मैचों की हो, टीम को अधिकतम 120 अंक ही मिलेंगे। इसके अनुसार आगामी दो मैचों की श्रृंखला में हर मैच में जीतने पर 60 अंक दिये जायेंगे । वहीं, एशेज में एक टेस्ट जीतने पर 24 ही अंक मिलेंगे क्योंकि उसमें पांच मैच होते हैं।
विलियमसन ने कहा की मुझे नहीं लगता कि यह उचित है। लेकिन पहले साल या दो साल बाद इसे बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आने वाले समय में इसका बेहतर रूप देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप एक बेहतर कदम है और सही दिशा में उठाया गया कदम है।
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने भी अपने कप्तान का समर्थन करते हुए कहा ,‘‘अंक व्यवस्था के साथ शुरुआती दौर की कुछ दिक्कतें हैं लेकिन इसने टेस्ट में प्रतिस्पर्धा तो शुरू की है । यह आदर्श नहीं है लेकिन पहले की स्थिति से कही बेहतर है।