टाटा संस ने रितेश सचदेव को संपत्ति प्रबंधन का प्रमुख एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया

0

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। टाटा संस की अनुषंगी टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने रितेश सचदेव को वाणिज्यिक पट्टा और संपत्ति प्रबंधन का प्रमुख एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। वह इससे पहले कोलियर्स इंटरनेशनल में दक्षिण भारत के प्रबंध निदेशक थे। उनके पास रियल्टी क्षेत्र में काम करने का 20 वर्षों का अनुभव है।

टाटा रियल्टी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने बयान जारी कर बताया कि देश में वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र अप्रत्याशित वृद्धि की राह पर है। हमने टाटा रियल्टी में पहले ही अपने कारोबार को वाणिज्यिक रियल एस्टेट की ओर मोड़ दिया है। हमारी कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के सबसे आधुनिक शहर गुरुग्राम में दो सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, इंटेलियन पार्क और इंटेलियन एज शुरू करने की योजना तय की है। इसके अलावा मुम्बई में भी इंटेलियन पार्क तैयार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारी आगामी योजना को स-समय पूरा करने के उद्देश्य से ही रितेश सचदेव को नियुक्त किया गया है। उनका अनुभव हमें नई ऊंचाई पर ले जाएगा। सचदेव सिविल इंजीनियर हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एमबीए किया है।

टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी (टीएचडीसी), टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी, टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1984 में दिवंगत जेआरडी टाटा द्वारा की गई थी। इसे 2006 में टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ ब्रोतिन बनर्जी के नेतृत्व में पुनर्जीवित किया गया था। इसके वर्तमान प्रबंध निदेशक संजय दत्त हैं। 2006 के बाद से कंपनी अग्रणी अचल संपत्ति विकास कंपनी में से एक में विकसित हुई है और इसने पूरे भारत में कई मील का पत्थर परियोजनाओं का निर्माण किया है। टाटा हाउसिंग की प्रत्येक परियोजना, कम लागत वाले आवास और किफायती आवास से लेकर अल्ट्रा प्रीमियम लक्जरी परियोजनाओं तक, सभी स्थायी भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्रमाणित हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *