चेन्नई, 20 फरवरी (हि.स.)।तमिलनाडु चेन्नई के निकट ईवीपी स्टूडियोज में बुधवार की रात 11.30 बजे कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन-2’ की शूूटिंंग केे दौरान क्रेन टूटने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो असिस्टेंट डायरेक्टर हैंं। फिल्म निर्देशक शंकर भी घायल हुए हैं। इस फिल्म में कमल हासन काजल अग्रवाल के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस हादसे में हादसे में मधु (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक कर्मचारी चंद्रन की मौत हो गई। 10 घायलों को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।