नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस के कहर के चलते चीन के वुहान से लौटे लोगों को घर भेजने का सिलसिला मंगलवार को पूरा हो गया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां आईटीबीपी के छावला के विशेष कैंप में सभी लोगों को घर भेज दिया गया था, वहीं सेना के मानेसर कैंप से भी मंगलवार को सभी 248 लोगों को घर भेज दिया गया।
मेजर जनरल आर दत्ता ने जानकारी दी कि सभी 248 लोग स्वस्थ्य हैं और सभी की जांच नेगेटिव आई हैं लिहाजा सभी को घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानेसर कैंप में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच रोजाना होती थी।
उल्लेखनीय है कि मानेसर कैंप में रखे गए लोग चीन के वुहान शहर से एयर इंडिया के विशेष विमान से लाए गए थे। यहां 248 लोगों को रखा गया था जबकि 406 लोगों को आईटीबीपी छावला कैंप में रखा गया था।