लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर महक कुमारी को न्याय देने की मांग करते हुए प्रदर्शन

0

लंदन, 18 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता और लंदन में रहने वाले भारतीय समुदाय के कुछ लोगों ने लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। ये लोग नाबालिग हिन्दू लड़की महक कुमारी जिसका जबरन धर्मांतरण कराकर इस्लाम में परिवर्तित करा मुस्लिम पुरुष के साथ विवाह करा दिया गया था, के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

सोमवार को इन प्रदर्शनकारियों ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि वे लोग यहां महक कुमारी को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हुए हैं। साथ ही यह संदेश देना चाहते हैं कि वह अपनी इस लड़ाई में अकेली नहीं है। जिस तरह पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार कर रहा है, वह इस पर चुप नहीं बैठ सकते।

उल्लेखनीय है कि 15 साल की महक कुमारी का कथित तौर पर पाकिस्तान के जकोबाबाद जिले से अपहरण कर लिया गया था। इसका अपहरण अली राजा सोलंगी ने किया था जिसने बाद में उससे शादी कर ली।

नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली महक के पिता ने एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि सोंलगी ने उसका अपहरण किया और जबरन विवाह कर लिया। पाकिस्तान के कुछ मौलवी, महक के अपने बयान से पीछे हटने के लिए कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है, उसे फांसी की सजा करने की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत की अदालत ने इस मामले में अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया है। साथ ही महक को लरकाना जिले में 11 दिनों के लिए दार उल अमान (शेल्टर होम) भेज दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सिंध अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हरी राम किशोरी लाल ने कुमारी के परिवार को पूरी मदद देने का आशवासन दिया है।

जकोबोबाद जिले में हिन्दू संगठन के शीर्ष नेता से बात करते हुए मंत्री ने कहा है कि सिंध सरकार पूरी तरह से महक के परिवार और हिंदू संगठन के साथ है। साथ ही बताया कि महक 18 साल की होने तक शादी नहीं कर सकती। कानून के अनुसार उसकी शादी कराना अपराध है।

सिंध प्रांत में हिन्दू लड़कियों का अपहरण और धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है। जहां पर पाकिस्तान के हिन्दू बड़ी संख्या में रहते हैं।

भारत ने पिछले महीने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया था कि वह इन मामलों पर कड़ा विरोध दर्ज करें।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *