ब्रिटेन-फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी बना भारत

0

नई दिल्‍ली, 18 फरवरी (हि.स.)। आर्थिक मोर्चे पर आ रही नकारात्‍मक खबर के बीच सरकार के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। भारत दुनिया की पाचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन गया है। अमेरिकी शोध संस्थान वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2940 अरब (2.94 ट्रिलियन) डॉलर की इकोनॉमी के साथ भारत ने साल 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है।

शोध संस्थान वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने देर रात जारी रिपोर्ट में कहा है कि आत्मनिर्भर बनने की पूर्व की नीति की वजह से भारत अब आगे बढ़ते हुए एक खुली बाजार वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहा है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में भारत 2940 अरब डॉलर की इकोनॉमी के साथ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। उसने इस मामले में 2019 में ब्रिटेन तथा फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने अगले पांच साल यानी 2024 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है। अमेरिकी शोध संस्थान वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 2830 अरब डॉलर है, जबकि फ्रांस की अर्थव्‍यवस्‍था का आकार 2710 अरब डॉलर है। क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के आधार पर भारत का जीडीपी 10,510 अरब डॉलर है, जो जापान तथा जर्मनी से आगे है।

भारत में अधिक आबादी की वजह से प्रति व्यक्ति जीडीपी 2170 डॉलर है, जबकि अमेरिका में यह प्रति व्यक्ति 62,794 डॉलर है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *