एयरटेल ने एजीआर की बकाया राशि में दूरसंचार विभाग को चुकाया 10 हजार करोड़

0

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। देश की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने समायोजित सकल आय (एजीआर) की बकाया राशि में से दूरसंचार विभाग को 10 हजार करोड़ रुपये के सांविधिक बकाये का भुगतान कर दिया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि आज हमने 10 हजार करोड़ रुपये के बकाया एजीआर का भुगतान कर दिया है। बाकी की राशि का भुगतान भी स्व-आकलन के बाद किया जाएगा। अपने बयान में कंपनी ने कहा कि भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और टेलीनॉर की तरफ से कुल 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कंपनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई से पहले हम इस प्रक्रिया को पूरा कर शेष बकाया राशि का भी भुगतान कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि एजीआर मामले में न्यायालय के कड़े रुख के बाद दूरसंचार विभाग ने 14 फरवरी से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों को जल्द से जल्द अपना पिछला सांविधिक बकाया चुकाने के आदेश जारी करने शुरू कर दिए। भारती एयरटेल को लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क समेत सरकार को कुल 35,586 करोड़ रुपये का सांविधिक बकाया देना है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *