उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय ने बनाई ग्राफीन आक्साइड आधारित बैटरी, मिला राष्ट्रीय अवार्ड

0

अल्मोड़ा, 15 फरवरी (हि.स.) उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय के नए शोध कार्य को राष्ट्रीय अवार्ड मिला है। वि​श्वविद्यालय को यह अवार्ड ग्राफीन आक्साइड आ​धारित बैटरी निर्माण के लिए दिया गया है।
भारत सरकार एवं उर्वरक मंत्रालय ने इस शोध कार्य को नाइंथ नेशनल अवार्ड फार टेक्नोलॉजी इनोवेशन नाम दिया है। इस शोध के तहत अब बैटरी या चार्जर को खराब होने के बावजूद इलेक्ट्रोड बदल कर सही किया जा सकता है। यही नहीं, यह बैटरी सल्फर आयन आधारित होगी जबकि अब तक बैटरी में लिथियम आयन का उपयोग किया जाता था, जो कुछ समय बाद उम्र सीमा पूरी कर खराब हो जाती थी। इस शोध के बाद अब बैटरी जहां री-यूज हो पाएगी वहीं खर्च भी कम या लगभग खत्म हो जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा.विपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि पूर्व कुलपति प्रो. एचएस धामी, रिसर्च पार्टनर डा. आरपी जोशी और उन्हें बेंगलुरु में यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय रोजगार परक कार्यक्रमों को लगातार छात्रों को उपलब्ध करा रहा है। यह पुरस्कार मिलने पर कुलपति डा तेजप्रताप, पूर्व कुलपति प्रो एचएस धामी और सभी अध्यापकों ने खुशी जताई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *