नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में रहा हिमाचल का दबदबा

0

औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का हुआ समापन 



गोपेश्वर, 10 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली में चल रहे नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप का सोमवार को समापन हो गया। बर्फ से लकदक औली नंदा देवी स्की स्लोप पर खेल के आखिरी दिन भी स्कीयर्स ने जमकर पसीना बहाकर पदकों पर कब्जा जमाया।
स्कीइंग के आखिरी दिन जायंट स्लालम, नाॅर्डिक स्प्रिंट, स्नोबोर्ड की अलग-अलग स्कीइंग स्पार्धाएं हुई। प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश के स्कीयर्स ने अंतिम दिन भी अपना दबदबा बनाएं रखा और सबसे अधिक पदक जीतकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया। हिमाचल प्रदेश की टीम ने छह गोल्ड, आठ सिल्वर व तीन ब्रांंज मेडल के साथ तालिका में पहला स्थान हासिल किया। जबकि एसएससीबी (आर्मी) की टीम ने छह गोल्ड, पांच सिलवर व पांच ब्रांंज मेडल के साथ दूसरे स्थान और जम्मू कश्मीर की टीम ने चार गोल्ड, एक सिल्वर व  छह ब्रांंज मेडल हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आईटीबीपी ने दो गोल्ड, दो सिल्वर व दो ब्रांंज, उत्तराखण्ड टीम ने एक गोल्ड, तीन सिल्वर व दो ब्रांज और उत्तर प्रदेश की टीम एक ब्रांज मेडल जीता। इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक टीमों  के खिलाड़ियों ने भी भरपूर दमखम दिखाया परन्तु कोई भी पदक हासिल करने में कामयाब नही रहा।
जायंट स्लालम की सीनियर महिला वर्ग में तीनों पदक हिमांचल प्रदेश के स्कीयर्स ने अपने नाम किए। हिमाचल की आंचल ठाकुर ने गोल्ड, वर्षा ठाकुर ने सिल्वर और संंध्या ठाकुर ने ब्रांज पर कब्जा किया। जबकि इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में एसएससीबी (आर्मी) ने तीनों मेडल अपने नाम किए। एसएससीबी के आसिफ खान ने गोल्ड, अनिल कुमार ने सिल्वर और टी नरभु ने ब्रांज मेडल हासिल किया। महिला वर्ग में 1.5 किमी नार्डिक स्प्रिंट प्रतियोगिता के तीनों मेडलाेंं पर आईटीबीपी की महिला खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया। आईटीबीपी की बबिता नेगी ने गोल्ड, भावना खोलिया ने सिल्वर तथा पार्वती खांपा ने ब्रांज मेडल हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में एसएससीबी (आर्मी) का दबदबा रहा। एसएससीबी के रजीज अहमद ने गोल्ड, मन बहादुर ने सिल्वर तथा पदम नम ज्ञान ने ब्रांज मेडल हासिल किया। इसके अलावा जूनियर स्नो बोर्ड स्लालम में जम्मू कश्मीर के आरिफ मजीद ने गोल्ड, वकार अहमद लोन ने सिल्वर तथा हिमाचल की मनीष ने ब्रांज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में एसएससीबी के टिम बहादुर ने गोल्ड, करन ने सिल्वर तथा विवेक ने ब्रांज मेडल हासिल किया।
समापन समारोह में आईटीबीपी के डीआईजी गम्भीर सिंह चाैहान, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, उत्तराखण्ड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी और सचिव प्रवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *