हरियाणा में अब एक ही छत के नीचे होगा उद्यमियों की समस्या का समाधान : दुष्यंत चौटाला

0

चंडीगढ़, 07 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश के उद्यमियों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे होगा। यहां न केवल प्रदेश भर के उद्यमी बेझिझक अपनी समस्याएं बता सकेंगे, बल्कि सुझाव भी दे सकेंगे। वन स्टॉप सेंटर उद्योग भवर से हरियाणा के उद्योगों को नई दिशा मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंचकूला स्थित मनसा देवी कांपलेक्स सेक्टर-1 में उद्योग भवन का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने वन स्टॉप सेंटर को हरियाणा के उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यहां प्रदेश के सभी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां तैयार की जाएंगी। उद्योग भवन में विभाग के आला अधिकारी बैठकर न केवल समस्याओं को निपटाने का काम करेंगे बल्कि इंडस्ट्री को मोटिवेट भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दुनियाभर में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाती है। उसी तरह से पंचकूला के अंदर हरियाणा के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है। उद्योग भवन अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। जो उद्यमी नए उद्योग शुरू करना चाहते हैं, उनको मदद करने का काम भी किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा भी लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दो नई परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चार अलग-अलग पॉलिसी तैयार की गई हैं। खासतौर पर एग्री फार्मिंग के लिए उद्योगों की बहुत जरूरत है। इससे सब्जियों और फलों की पैकेजिंग के लिए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। यह उद्योग में एक नया कदम होगा, जो अब किसानों को जोड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी डाटा के अनुसार हरियाणा इकलौता ऐसा प्रदेश है, जहां आज भी 30 फीसदी ग्रोथ के साथ उद्योग चल रहे हैं। देश के कई बड़े उद्योगपति हरियाणा में अपना उद्योग शुरू करना चाह रहे हैं और जल्दी ही एक बड़ी कंपनी हरियाणा में उद्योग लगाकर रोजगार देने का काम करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *