तमिल फिल्म हस्तियों से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग का छापा, 77 करोड़ रुपये जब्त
नई दिल्ली/चेन्न्ई, 06 फरवरी (हि.स.)। आयकर विभाग ने तमिलनाडु के एक निर्माता, एक जाने-माने अभिनेता, उनके वितरक और कोषाध्यक्ष सहित फिल्म उद्योग की चार प्रमुख हस्तियों के परिसरों की तलाशी ली। इस छापेमारी में अनुमाति तौर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। विभाग ने इस छापेमारी में करीब 77 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी भी जब्त की है।
आयकर विभाग ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार से जारी छापेमारी की कार्रवाई की जद में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस और अभिनेता विजय का आवास आया। इस विज्ञप्ति में ये भी बताया गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में करीब 38 परिसरों पर छापे मारे गए, जिसमें अनुमानित तौर पर 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अघोषित आय का पता चला है। विज्ञप्ति में किसी का नाम बताए बिना कहा गया है कि ‘कथित रूप’ से फिल्म फाइनेंसरों से जुड़े परिसरों से करीब 77 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई। साथ ही आयकर विभाग ने बताया कि अभी कुछ परिसरों की तलाशी अभी जारी है।
सूत्रों ने बताया कि विजय अभिनीत तमिल फिल्म ‘बिजिल’ की सफलता के बाद संदिग्ध कर चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। समूह के करीब 38 परिसरों की तलाशी ली गई और चेन्नई और मदुरै में सर्वेक्षण कार्य किया गया। इस तलाशी के दौरान चेन्नई और मदुरै स्थित ठिकानों और गोपनीय स्थानों से बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज, प्रतिज्ञा पत्र, आगे की तारीखों के चेक जिन्हें कोलेटरल सुरक्षा के रूप में लिया गया था, उन्हें जब्त कर लिया गया। तलाशी के दौरान पाए गए सबूतों के अनुसार, अनुमान है कि इस मामले में 300 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि को छिपाने का प्रयास किया गया।