मेरठ, 06 फरवरी (हि.स.)। कैंट क्षेत्र स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के कार्यालय में गुरुवार की दोपहर सीबीआई टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक बड़े पद पर तैनात एक ऑफिसर बीबी प्रसाद रेड्डी को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उससे सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।
गुरुवार को एक ठेकेदार की शिकायत पर गाजियाबाद की सीबीआई टीम मेरठ पहुंची। एमईएस में वरिष्ठ पद पर तैनात एक अधिकारी बीबी प्रसाद रेड्डी पर ठेकेदार से 40 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। सीबीआई की टीम ने कार्यालय में पहुंचकर रंगे हाथ आरोपी अधिकारी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद अलग कमरे में सीबीआई की टीम आरोपी अधिकारी से पूछताछ करने में जुटी रही। मामले की जानकारी मिलते ही एमईएस कार्यालय के बाहर ठेकेदारों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से मिलिट्री के कामों में ठेके दिलाने के नाम पर कमीशनखोरी का धंधा चल रहा था। उन्होंने बताया कि दिन-ब-दिन बढ़ती रिश्वत से ठेकेदार परेशान हो चुके थे। इसके बाद सीबीआई ने छापा मारकर खुद ही आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी तक सीबीआई के किसी अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन देर रात तक सीबीआई की टीम कार्यालय में अधिकारी से पूछताछ कर रही है।