लखनऊ के रणजीत बच्चन हत्याकांड में दूसरी पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

0

शूटर को मुंबई में गिरफ्तार किये जाने की खबर लेकिन लखनऊ पुलिस कर रही इनकार मास्टर माइंड बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति ने रची थी अपने पति की हत्या की साजिश



लखनऊ, 06 फरवरी (हि.स.)। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या मामले में गुरुवार को अहम खुलासा हुआ। लखनऊ पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति को विकास नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। हत्याकांड के दूसरे आरोपित और स्मृति के मित्र दीपेन्द्र को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बार्डर से गिरफ्तार किया गया, जबकि दीपेन्द्र के सहयोगी संजीत गौतम को मोहनलालगंज के जबरौली से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में शॉल पहने दिखाई दिये शूटर जितेन्द्र को अभी भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि इस केस से जुड़े शूटर को मुंबई में गिरफ्तार किये जाने की सूचना है लेकिन लखनऊ पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 02 फरवरी की सुबह हुए रणजीत बच्चन हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता स्मृति श्रीवास्तव, उसके मित्र दीपेन्द्र और संजीत गौतम को गिरफ्तार किया गया है। दीपेन्द्र वर्मा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बार्डर से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया जा रहा है। चालक संजीत गौतम को भी आज ही दोपहर में गिरफ्तार किया गया है। समूचे घटनाक्रम के पीछे मास्टरमांइड बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति है, उसने ही रणजीत की हत्या के लिए अपने मित्र दीपेन्द्र को उकसाया था।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रणजीत हत्याकांड में लगभग 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसमें भाजपा कार्यालय के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बोलेनो कार और उससे उतरते संदिग्ध हत्यारे को शॉल ओढ़े हुए जाते देखा गया। इस फुटेज में दिखी कार दीपेन्द्र की निकली और उसे चलाने वाला चालक संजीत था। कार से उतरकर शॉल ओढ़े जाता हुआ जितेन्द्र है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि स्मृति ने ही अपने पति रणजीत की हत्या कराने के लिए दीपेन्द्र को उकसाया है। स्मृति रणजीत की दूसरी पत्नी थी और पहली पत्नी कालिंदी के रहते हुए रणजीत ने 2015 में स्मृति से विवाह कर लिया था। इसके बाद भी स्मृति से रणजीत का मिलना जुलना जारी था। दोनों की एक बच्ची भी है। कालिंदी को यह बात पता थी। रणजीत कालिंदी के साथ ही ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे।
कालिंदी ने कहा तीन पत्नी वाली बात अफवाह
रणजीत की पहली पत्नी कालिंदी शर्मा ने पुलिस को बताया है कि उनके विवाह के कुछ समय बाद रणजीत ने 2015 में लखनऊ की रहने वाली स्मृति से दूसरा विवाह कर लिया था। इससे कालिंदी को आपत्ति थी। रणजीत कालिंदी की बात स्मृति से भी कराते थे। कालिंदी के बच्चे की मौत हो जाने के बाद उसने स्मृति से बातचीत बंद कर दी। रणजीत स्मृति और उसकी बेटी से मिलने जाते थे। इसके अलावा कालिंदी ने तीन पत्नियों वाली बात को पूरी तरह से अफवाह बताया है।
स्मृति करना चाहती थी दूसरा विवाह
रणजीत की पहली शादी की जानकारी होने के बाद से स्मृति भी नाराज रहती थी। वह अपने मित्र से दूसरी शादी करना चाहती थी लेकिन रणजीत इसके खिलाफ थे। रणजीत स्मृति से अलग भी नहीं होना चाहते थे और साथ भी नहीं रहते थे। इससे आहत स्मृति ने कोर्ट में तलाक के लिए केस कर दिया था।
रणजीत नहीं जाते थे ग्लोब पार्क
रणजीत बच्चन रोजाना सुबह की सैर के लिए दयानिधान पार्क में जाते थे। घटना वाले दिन रणजीत टहलते हुए ग्लोब पार्क की तरफ मुड़ गये। कार से उतरकर शूटर जितेन्द्र ने शॉल ओढ़े उनका पीछा ​किया और मौका देखकर गोली चला दी। इस घटना को लूट दिखाने के लिए मोबाइल भी छीन लिया।
50 हजार का इनाम, चार पुलिसकर्मी हुए निलम्बित
रणजीत बच्चन की हत्या होने के तुरंत बाद ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने परिवर्तन चौकी के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया। हत्यारोपित की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *