आरा, 06 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर में देश के दुश्मनों को मार गिराने के बाद आतंकियों की गोली से शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान रमेश रंजन गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए।
भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित इसाढ़ी देवटोला गांव में शहीद रमेश रंजन का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे किया गया। शहीद के पिता राधा मोहन सिंह ने अपने पुत्र को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी आंखें भर आईं। सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सदस्य रमेश रंजन के अंतिम संस्कार में पूरे जिले के हजारों लोग शामिल हुए। शहीद का अंतिम संस्कार राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों के अलावा बक्सर जिले के एसपी, भोजपुर के एएसपी अभियान नितिन कुमार, जगदीशपुर डीएसपी,स्थानीय थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सिंह,डॉ. अनिल,संजय सिंह,प्रेम पंकज सहित कई नेता अंतिम संस्कार में शामिल थे। बिहार विधान परिषद के सदस्य राधा चरण साह उर्फ सेठ जी,पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। जगदीशपुर के स्थानीय नेता व यहां के पूर्व विधायक भाई दिनेश दिल्ली चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को स्थगित कर पटना पहुंचे और शहीद रमेश रंजन के पार्थिव शरीर के साथ पटना से जगदीशपुर के देव टोला गांव में अंतिम संस्कार तक उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार में शहीद को रायफल से सलामी दी गई मगर कई रायफल से गोली छूटी ही नहीं।