बसपा उम्मीदवार पर हमले की मायावती ने की निंदा, कार्रवाई की मांग

0

नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने दिल्ली के बदरपुर से पार्टी उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग एवं पुलिस प्रशासन से मामले के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा के बदरपुर से उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा पर बुधवार देर रात में किया गया जानलेवा हमला अति निंदनीय एवं शर्मनाक है। मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए। मायावती ने इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जोरशोर से जुटने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शर्मा पर बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वे एक चुनावी बैठक से लौट रहे थे।
वर्ष 2015 का चुनाव शर्मा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जीता था, लेकिन इस चुनाव में टिकट कटने के बाद उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेताजी, भाजपा ने रामवीर सिंह विधूड़ी और कांग्रेस ने प्रमोद यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *