दिल्ली चुनाव : प्रचार के अंतिम दिन शाह और नड्डा ने किया रोड शो

0

नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।

गृहमंत्री शाह ने पूर्वाह्न 11 बजे से सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के नंदीनगरी से रोड शो की शुरुआत की, जो तांगा स्टैंड से होते हुए दिलशाद गार्डन पर समाप्त हुआ। इस दौरान उनके साथ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और इस सीट से लोजपा उम्मीदवार संत लांल चांवरिया भी मौजूद थे। भाजपा ने यह सीट एनडीए के घटकदल लोजपा के लिए छोड़ी है। शाह ने इसके बाद दूसरा रोड शो हरिनगर विधानसभा क्षेत्र में निकाला, जो शदली पब्लिक स्कूल से होते हुए हीरानगर घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां से भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा चुनाव मैदान में हैं।
उधर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मुंडका विधानसभा क्षेत्र के नांगलोई रेलवे रोड से स्वर्ण पार्क तक रोड शो किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे। पार्टी ने यहां से मास्टर आजाद सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि नड्डा ने दूसरा रोड शो सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में निकाला। यह रोड शो लेबर कॉलोनी स्थित एचजीआई से शुरू होकर मंगोलपुरी थाने तक पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान नड्डा के साथ उम्मीदवार राम चंद्र चांवरिया भी मौजूद थे।
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और घोंडा से उम्मीदवार अजय कुमार महावार के समर्थन में रोड शो किया। ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने भी रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा। इसलिए पार्टी के कई बड़े और कद्दावर नेता गुरुवार सुबह से ही चुनाव प्रचार में जुट गए। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ से शाम छह बजे तक मतदान होगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के मुताबिक मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *