वाराणसी, 05 फरवरी (हि.स.)। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लिए एयर एशिया ने सीधी उड़ान सेवा बुधवार से शुरू कर दी। पहले दिन एयर एशिया का विमान एफडी108 बैंकॉक से 77 यात्रियों को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट अपरान्ह में पहुंचा। विमान के एयरपोर्ट रनवे पर उतरते ही परम्परानुसार वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। भारतीय विमान सेवाओं में नए रूटों पर नयी उड़ान सेवा प्रारम्भ होने की रस्म अदायगी के बाद अफसरों ने यात्रियोंं का भी स्वागत किया। अपरान्ह बाद एयर एशिया का यही विमान 78 यात्रियों को लेकर बैंकाक के लिए उड़ गया।
एयरपोर्ट के अफसरों के अनुसार एयर एशिया के इस सीधी सेवा से वाराणसी और बैंकॉक आना-जाना आसान हो गया है। वाराणसी-बैंकाक हवाई मार्ग के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस नए रूट में शामिल होने पर एयर एशिया का नेटवर्क का दायरा भी बढ़ गया है। एयर एशिया के विमान को वाटर कैनन सैल्यूट देने के दौरान एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर सहित एयर एशिया के अफसर मौजूद रहे।