भोजपुर के रमेश रंजन कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद

0

रंजन नवम्बर महीने में घर आये थे और पिछले महीने ही वापस ड्यूटी पर गए थे।



पटना, 05 फ़रवरी (हि.स.)। बुधवार को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ में बिहार का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स की 73वीं बटालियन में पदस्थापित बिहार के भोजपुर जिला का रमेश रंजन शहीद हो गया। दोनों तरफ से भारी  गोलीबारी हुई। हमले में रमेश रंजन के सिर में गोली लगी और वह वहीँ शहीद हो गए। रंजन भोजपुर के जगदीशपुर स्थित इसढ़ी गांव के थे लेकिन अभी उनका परिवार आरा के गोढ़ना रोड में रहता है।

सीआरपीएफ द्वारा रंजन के वीरगति प्राप्त होने की सूचना उनके परिवार को आज दी गयी जिसके बाद घर

में कोहराम मच गया। रंजन नवम्बर महीने में घर आये थे और पिछले महीने ही वापस ड्यूटी पर गए थे।

उनकी शादी अभी दो साल पहले ही हुई थी। उनके एक मित्र ने बताया कि रंजन बहुत हंसमुख और

मिलनसार  तबियत के थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *