दिल्ली को दोष नहीं दिशा देने वाली सरकार चाहिए : मोदी

0

मोदी ने कहा कि दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए।



नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली नहीं बल्कि दिशा देने वाली सरकार चाहिए।

मोदी ने कहा कि दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए। दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान से चार दिन पहले भाजपा के पक्ष में बने माहौल ने विपक्ष की नींद उड़ा दी है। कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में ये साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित के भाव को बुलंद रखने के लिए दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव इस दशक का पहला चुनाव है। यह दशक भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिये गए फैसलों पर निर्भर करेगी। जहां एक तरफ इन फैसलों को लेना वाला पक्ष है वहीं दूसरी तरफ इनके विरोध में विपक्ष है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी दल चुनाव प्रचार के दौरान केवल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने पीने के पानी, शिक्षा, सार्वजनिक परिवहन के साधन सहित तमाम मुद्दों पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और साहिब सिंह वर्मा को याद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य हुए। विपक्ष के रोड शो पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता के सवालों से बचने के लिए आम आदमी पार्टी अब कोई सभा नहीं कर रही है।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी मंच पर मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *