बजट को लेकर जनता के बीच कोई भ्रम नहीं: प्रधानमंत्री

0

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की सराहना



नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में पेश बजट पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि यह बेहतर बजट है। कुछ लोगों ने इसको लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की, किंतु जनता के बीच कोई भ्रम नही रहा। यह बैठक संसद भवन परिसर में आयोजित की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में हाल ही में हुए बोडो समझौते का जिक्र किया। कहा- ‘यह बहुत ही महत्वपूर्ण है और पूर्व की सरकारों ने अगर इस ओर ध्यान दिया होता तो यह बहुत पहले हो गया होता।’ उन्होंने ब्रू जनजातियों को त्रिपुरा में बसाने को लेकर भी सदस्यों को जानकारी दी।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पार्टी सांसदों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में 240 सांसदों की ड्यूटी लगाई जाएगी और ये सभी सांसद अगले चार दिनों तक मलीन बस्तियों में रहेंगे। बैठक में भाजपा सांसद अनंत हेगड़े शामिल नहीं हुए। बताया जाता है कि भाजपा नेतृत्व उनसे नाराज है।

उल्लेखनीय है कि हेगड़े ने बीते दिनों कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी की भूमिका को नाटक करार दिया था। उन्होंने कहा था कि पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति से किया गया एक ड्रामा था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *