दिल्ली चुनाव/ आप ने जारी किया घोषणा-पत्र….

0

घोषणापत्र की खास बातें

मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात
यमुना रिवर साइड विकास
वर्ल्ड क्लास सड़के
सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर एककरोड़ रुपये का मुआवजा
सीलिंग से सुरक्षा
बाज़ार ओर उद्योगिक क्षेत्रों का विकास
सर्किल रेट का युक्तिकरण
पुराने वैट मामले की एमनेस्टी स्कीम
अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे
पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण
ओबीसी प्रमाण-पत्र के लिए मानदंड सरल
भोजपुरी के लिए मान्यता
वर्ष 1984 के सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों को दिलाएंगे न्याय।
संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
फसल नुकसान पर किसानों को 50 हज़ार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा
रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा।
………………………………………….
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो हमने वादे किये हैं उसके लिए दिल्ली की जनता और केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए। हमने हर किसी से बात करने के बाद इसे तैयार किया है, जिसमें सभी की मांगों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि पांच साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है। हमें दिल्ली को देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो।
केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने घोषणा-पत्र में हर वर्ग का ध्यान दिया है। खास कर हमने सफाई कर्मचारियों पर विशेष ध्यान दिया है। आज हमारी पार्टी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी किया है। अब जनता को तय करना है कि वोट किसे देना है। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि अब वह अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे।
उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि आप ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले चार सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए आप सरकार का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी। दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *