जामिया में गेट नंबर 5 पास गोलीबारी

0

लाल रंग की स्कूटी पर आये थे दो हमलावर, फायरिंग करके भागे दो दिन में तीसरी घटना, इससे पहले 30 जनवरी को भी हुई थी फायरिंग



नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 के पास रविवार रात 12 बजे के करीब लाल रंग की स्कूटी सवार बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाई। वारदात को अंजाम के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इस घटना से अफरातफरी मच गई और वहां इकट्ठा हुए छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि स्कूटी सवार दो बदमाश हवा में गोली चला कर भागे हैंं। स्कूटी के आगे बैठा युवक लाल जैकेट पहने था। फि‍लहाल जामिया पुलि‍स मामले की जांच कर रही है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

पुलि‍स के अनुसार, रविवार रात करीब 12:25 बजे सूचना मि‍ली कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 के पास गोली चली है। सूचना मि‍लते ही मौके पर पहुंची पुलि‍स को घटनास्थल पर गोली के दो खोल पड़े मिले। जामिया मिल्लिया में पढ़ने वाले छात्रों ने गेट नम्बर सात के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह सभी लोग पिछले 15 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैंं। उक्त  इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पिछले दो दिनों में यह तीसरी घटना थी, इससे पहले 30 जनवरी को भी जामिया के बाहर फायरिंग हुई थी इसमें एक छात्र घायल हुआ। आज रात फायरिंंग होते ही

वहां मौजूद छात्रों में भगदड़़ मच गई। उनमें नाराजगी थी कि पुलिस तैनात होने के बाद भी ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं। घटना के बाद वहां बड़ी संख्‍या में छात्र पहुंचने लगे। नाराज छात्रों ने जामिया नगर पुलिस स्‍टेशन के बाहर फायरिंग की इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *