सिरफिरा ढेर, 23 मासूम बच्चे बचाए गए

0

ग्रामीणों ने बदमाश की पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा किया, अस्पताल में भर्ती



फर्रुखाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस ने रात एक बजे के करीब सिरफिरे को ढेर करने के बाद 21 मासूमों को सकुशल बचा लिया। ग्रामीणों ने शातिर बदमाश की पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना मोहम्मदाबाद के गांव करसिया निवासी सुभाष चंद्र बाथम ने गांव के ही 23 बच्चों को अपनी बेटी के जन्मदिन की बात कहकर बुलाया और उन्हें गुरुवार की दोपहर में कैद कर लिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल सहित दो लोगों को सुभाष ने बम फेंककर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे आईजी मोहित अग्रवाल की देखरेख में ‘ऑपरेशन मासूम’ जारी हुआ। रात 12 बजे के करीब उसने एक 8 साल की बच्ची को रिहा किया। इसके बाद उसकी पत्नी रूबी ने पुलिस और ग्रामीणों के भय से दरवाजा खोल दिया। ग्रामीणों ने और पुलिस ने सभी बच्चों को सही सलामत निकाल लिया। 12 घंटे तक सिरफिरे की कैद में रहने के बाद बच्चे डरे हुए हैं।
जिन 23 बच्चों को बंधक बनाया गया था उनमें खुशी (7), मुस्कान (6) पुत्रियां पंचम सिंह, आदित्य (3) पुत्र पंचम सिंह, आशाराम की जुड़वां पुत्री गंगा व जमुना (11), ब्रजकिशोर के पुत्र आकाश (12), पुत्री लक्ष्मी (7), अंजली (15) पुत्री स्व. वीरेंद्र, अरुण (14) पुत्र वीरेंद्र, लक्ष्मी (10) पुत्री स्व. नरेंद्र, सोनी (15) पुत्री सत्यभान, रोशनी (8) पुत्री सत्यभान, आरती (5) पुत्री आनंद सिंह, भानू (10) पुत्र मदनपाल, अक्षय (10)पुत्र गुड्डू, पारस (8) पुत्र नीरज, पायल (5) पुत्री फर्रुखाबाद नीरज, सोनम (6) पुत्री आदेश, लव (5) पुत्र आदेश, शबनम (छह माह) पुत्री आदेश, गौरी (5) पुत्री लालजीत आदि हैं।
एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन मासूम सफल रहा है। सभी बच्चे रिहा हो गये। शातिर सुभाष ऑपरेशन में मारा गया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *