जी – 5 वर्ल्‍ड क्‍लास ऑनलाइन सस्‍ती शिक्षा के लिए एडुआरा के साथ किया करार

0

नई दिल्‍ली,  29 जनवरी (हि.स.)। कंटेंट स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म जी-5 ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए छात्रों को वर्ल्‍ड क्‍लास ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री उपलब्‍ध कराने के लिए एडू-टेक स्टार्टअप एडुआरा के साथ करार किया   है। इस करार की घोषणा पुनीत गोयनका एमडी और सीईओ जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल की मौजूदगी में मंगलवार को यहां होटल ताजमान सिंह में की।

इस मौके पर जी-5 इंडिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तरुण कटियाल और एडुआरा के संस्थापक और सीईओ आकांक्षा चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। इस समझौते के बारे में विस्‍तार से बताते हुए पुनीत गोयनका ने कहा कि जी-5, एडुआरा के साथ मिलकर कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी में वर्ल्‍ड क्‍लास शैक्षिक सामग्री को ऑनलाइन सस्‍ती दर पर मुहैया कराएगी। उन्‍होंने बताया कि इस समाग्री को 31 मार्च, 2020 से पहले जी-5 की एक साल की सदस्यता खरीदने वाले उपयोगकर्ताओं को एडुआउरा से 6 महीने तक मुफ्त सामग्री मिलेगी।

इस अवसर पर बोलते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने जी-5 और एडुआरा के बीच सस्‍ती दर ऑनलाइन वर्ल्‍ड क्‍लास शैक्षिक समाग्री मुहैया कराने को लेकर हुए करार की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने जैसा है। निशंक ने कहा कि इससे देश के सुदूर गांव तक शिक्षा मुहैया कराने का सपना पूरा होगा। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा के डिजिटल परिवर्तन से सामग्री तक आसानी से छात्रों की पहुंच होगी और आम जनता के लिए शिक्षा का लोकतंत्रीकरण होगा।

इस मौके पर जी-5 इंडिया के सीईओ तरुण कटियाल ने संवाददाताओं से कहा कि एडुआरा के साथ हम देशभर के युवा छात्र और छात्राओं को शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। वहीं,  एडुआरा के संस्थापक और सीईओ आकांक्षा चतुर्वेदी ने कहा कि उनका प्रयास सीबीएसई, आईसीएसई और देश के अन्‍य राज्‍यों के शिक्षा बोर्डों के कक्षा 6 से लेकर 12वीं के छात्रों लिए हिंदी और अंग्रेजी में शैक्षिक सामग्री को बच्‍चों की जरूरतों के अनुरूप मुहैया कराना है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *