पाक को हराने में दस दिन से ज्यादा समय नही लगेगाः प्रधानमंत्री

0

उन्होंने कहा कि अब अगर जंग हुई तो भारत उसे अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का काम करेगा।



नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब जंग हुई तो भारत उसे टालने का काम नही करेगा बल्कि मजबूती से टकराएगा और युद्ध को निपटाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है और हमारी सेना पाकिस्तान को हराने में ज्यादा से ज्यादा दस दिन का समय लेती है । उन्होंने कहा कि अब अगर जंग हुई तो भारत उसे अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का काम करेगा।

मोदी ने यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जम्म-कश्मीर से हमने 70 साल बाद अनुच्छेद-370 को हटाया है और वहां के लोगों के विकास के लिए कई बड़ी पहल ही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का मुकुट मणि है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज का युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है और इसलिए उसने तय किया है कि अब अगर जंग हुई तो टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा । उन्होंने कहा कि आज युवा सोच है, युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है, इसलिए वो सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है।

मोदी ने कहा कि एनसीसी देश की युवाशक्ति में अनुशासन और दृढ़निश्चय और समर्पण की भावना को मजबूत करने का सशक्त मंच है। ये भावनाएं सीधे तौर पर देश के विकास से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आपकी युवा सोच, आपका युवा मन जो चाहता है, वही हमारी सरकार ने किया। आज दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल भी है और नेशनल पुलिस मेमोरियल भी मौजूद है।

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों पुरानी समस्याओं की सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है। उन्होंने कहा कि ये युवा भारत की सोच है, न्यू इंडिया की सोच है जिसने अवैध कालोनियों में बसे दिल्ली के 40 लाख लोगों को उनके घर का अधिकार देकर उनके जीवन से बड़ी चिंता को दूर कर दिया है। हमारी सरकार के फैसले का लाभ हिंदुओं को होगा और मुस्लिमों को भी, सिखों को होगा और ईसाइयों को भी । उन्होंने कहा कि ये सरकार समस्याओं का समाधान चाहती है और उन्हें लटकाए नही रखना चाहती।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *