दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। देश के सात हवाई अड्डों पर लगे थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से अब तक कोरोना वायरस के 17 संदिग्ध मामले पाए गए हैं। इनमें से 14 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पूणे में भेजे गए सभी सैंपलों में से अब तक कुल 14 मामलों की रिपोर्ट आई है, किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण नहीं पाए गए हैं। तीन मामलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सोमवार को बिहार की राजधानी पटना, जयपुर, बंगलुरू में भी संदिग्ध मामलों की खबरें आई हैं। हालांकि अभी किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब तक देश के 7 अलग अलग एयर पोर्ट पर चीन से आने वाली 155 फ्लाइट्स के अब तक 33,552 यात्रियों की जांच की गई है। अब तक किसी यात्रि में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के 1000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं 80 लोगों की मौत हो चुकी है।