आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए द्रविड़ और गांगुली
नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल नई दिल्ली में बैठक कर रही है। बैठक में आईपीएल के 2020 संस्करण के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल बैठक की अगुवाई कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक राहुल द्रविड़ भी बैठक में भाग ले रहे हैं। उम्मीद है कि द्रविड़ एनसीए से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और क्रिकेट गवर्निंग बॉडी के महाप्रबंधक सबा करीम भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।