बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला, कोई हताहत नहीं
वाशिंगटन, 27 जनवरी (हि.स.)। बगदाद में ग्रीन जोन स्थित अमेरिकी दूतावास पर रविवार शाम रॉकेट से हमला किया गया। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि दूतावास स्थित सभी राजनयिक सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं पहुँची है। रॉकेट हमला रेस्तराँ और किचन पर हुआ। कुल पाँच रॉकेट दागे गए। इराक के प्रधानमंत्री ऐडल अब्दुल-महदी ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी मिशन सहित सभी दूतावासों की सुरक्षा उनका दायित्व है।
फाक्स न्यूज के हवाले से बताया गया है कि ईरानी हमलावरों के आक्रामक रवैए के कारण सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं, लेकिन खतरा बना हुआ है। इराक के पूर्व उप प्रधानमंत्री होस्यार ज़बारी ने कहा है कि यह हमला एक अनियंत्रित मिलिटेंट्स की ओर से किया गया है।
बगदाद शहर स्थित तहरीर स्कवेयर पर रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बंदूक से पाँच गलियाँ चलाईं और अश्रु गैस के गोले दागे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने 28 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।