हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बास्केटबॉल चैंपियन सहित नौ की मौत

0

अमेरिका में बास्केटबॉल को वही स्थान है, जो भारत में क्रिकेट को है।



लॉस एंजेल्स, 27 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के सदाबहार बास्केटबॉल चैम्पियन कोबे ब्राइयंट और उनकी बेटी जाना सहित नौ लोगों की रविवार को कैलिफोर्निया के कलबसस में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी।
लॉस एंजेल्स काउंटी के शेरिफ एलेक्स विल्लानुएव ने रविवार को यहाँ कहा कि हेलीकॉप्टर में आग लगने से कोई भी यात्री नहीं बच पाया। शुरू में दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में पाँच यात्री बताए गए थे।
इस दुर्घटना में मृत 41 वर्षीय कोबे ब्राइयंट पाँच बार अमेरिकी राष्ट्रीय टीम के सदस्य रहे हैं। इन्हें बास्केटबॉल का सर्वकालीन महान खिलाड़ी बताया जा रहा है।
रविवार सायं ग्रैमी अवॉर्ड समारोह के बीच कोबे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। यह समारोह भी लॉस एंजेल्स के एक बास्केटबॉल स्टेडियम में हो रहा था। इस अवसर पर होस्ट अलीशा कीज़ ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कोबे की मृत्यु पर भारी अफ़सोस है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *