हैदराबाद (तेलंगाना), 26 जनवरी (हि.स.)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में रविवार को जनसभा संबोधित करने हैदराबाद पहुंचे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हैदराबाद पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि चंद्रशेखर रविवार को यहां लंगर हाउस पुलिस थाना क्षेत्र में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन व सभा करने पहुंचे थे। इससे पूर्व ही उन्हें महदीपटनम केक्रिस्टल गार्डन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर बगैर पुलिस की अनुमति के होने वाले प्रदर्शन और अखिल भारतीय दलित मुस्लिम आदिवासी प्रोग्रेसिव फ्रंट की जनसभा में शामिल होने वाले थे।
दूसरी तरफ भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करके अपनी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी और कहा कि ‘मैं क्रिस्टल गार्डन मेहदीपटनम हैदराबाद पहुंच रहा हूं लेकिन हैदराबाद पुलिस ने उस जगह को पुलिस छावनी बना दिया है और लोगों को जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका जा रहा है।’