असम के चराईदेव और डिब्रूगढ़ में तीन स्थानों पर बम विस्फोट

0

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बम विस्फोटों की कड़े शब्दों में निंदा की



गुवाहाटी, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के ऊपरी असम में ग्रेनेड और बम से किए गए विस्फोट से लोग दहल गए।  चराईदेव जिला मुख्यालय के शहर सोनारी में ग्रेनेड और डिब्रूगढ़ जिले में तीन स्थानों पर बम से विस्फोट किया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत को निर्देश दिया है कि विस्फोट करने वाले लोगों के तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
डिब्रूगढ़ जिले में एक विस्फोट ग्राहम बाजार और दूसरा एटी रोड पर एक गुरुद्वारे के पीछे हुआ। अन्य धमाके सोनारी, दुलियाजान और डूमडोमा में हुए हैं। एक अन्य विस्फोट चराइदेव जिले के सोनारी पुलिस थाने के तहत तिओक घाट में हुआ। उल्लेखनीय है कि छह दिन पहले सोमवार देररात 11ः50 बजे ऊपरी असम के सोनारी के सपेकाटी इलाके के पास धूदर अली में धमाका हुआ था। विस्फोट में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *