निर्भया केस : दोषी मुकेश ने दया याचिका खारिज होने के फैसले को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

0

इसके साथ ही 1 फरवरी के लिए जारी डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।



नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद निर्भया केस के गुनहगार मुकेश ने सुप्रीम में अर्जी दायर की है। इसमें दया याचिका खारिज होने के फैसले को चुनौती दी गई है। इसके साथ ही 1 फरवरी के लिए जारी डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।
17 जनवरी को निर्भया के चारों दोषियों को 1 फरवरी की सुबह छह बजे फांसी देने का आदेश दिया गया था। 20 जनवरी को पवन की उस अर्जी को कोर्ट खारिज कर चुका है, जिसमें दावा किया गया था कि घटना के वक्त वह नाबालिग था।
शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दो दोषियों की याचिका का निपटारा करते हुए कहा है कि कोई निर्देश देने की अब जरूरत नहीं है। दोषियों की मांग पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वे सभी दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं, जो मांगे गए थे। दोनों की याचिका में कहा गया था कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में क्युरेटिव पिटीशन दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *